मुलायम सिंह यादव की जयंती: सैफई में 8.3 एकड़ जमीन पर बनेगा नेताजी का भव्य स्मारक, अखिलेश बोले- ये लोगों के लिए बनेगा प्रेरणा का स्थान

समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में उनके स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। सैफई में इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपा अध्यक्ष परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी के समाधि स्थल पर पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ स्मारक के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

सैफई. समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में उनके स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। सैफई में इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपा अध्यक्ष परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी के समाधि स्थल पर पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ स्मारक के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में शिवपाल, रामगोपाल, डिंपल यादव समेत कई परिवार के सदस्य नजर आए। कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नेता जी को याद किया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा सैफई में नेताजी का स्मारक बनाया जाएगा। नेताजी ने अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया। आज नेताजी हमारे बीच नहीं है, हमें नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलना है। स्मारक के पास में ही पार्क का निर्माण होगा। स्मारक लोगों के लिए प्रेरणा का स्थान बनेगा। 8.3 एकड़ जमीन पर नेताजी की स्मृति में स्मारक बनेगा। आज पूरा देश नेता जी यानी स्वर्गीय मुलायम सिंह को याद कर रहा है। मुलायम सिंह यादव की जयंती पूरे प्रदेश भर में मनाई जा रही है।

साधारण किसान परिवार में जन्में मुलायम सिंह ने देश की सियासत में अपना अलग ही मुकाम बनाया है उनसे जुड़ी कई कहानियां हैं। मुलायम सिंह को साइकिल से खास लगाव था। तीन बार विधायक बनने के बाद भी उन्होंने 1977 तक साइकिल की सवारी की। उन्होंने जब अपनी पार्टी बनाई तो इसका चुनाव चिह्न भी साइकिल रखा। वो कहते थे कि साइकिल चिह्न गरीबों, किसानों और मजदूर वर्ग की पहचान है। तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन यही साइकिल यूपी की सियासत की बड़ी पहचान बनेगी।

Related Articles

Back to top button