नायब तहसीलदार ने छात्रा को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो !

इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत किया है।

वाराणसीछ: उत्तर प्रदेश शासन भले ही अधिकारियों को लगातार जनता से सरलता और सहजता से व्यव्हार करने का निर्देश देता हों, लेकिन अधिकारी इन निर्देशों को दरकिनार करते हुए दिखते है। कुछ ऐसा ही वाराणसी जनपद में देखने को मिला जब कोर्ट के निर्देश पर जमीन कब्जा दिलवाने पहुंची एक नायब तहसीलदार ने छात्रा को महज इस बात के लिए थप्पड़ जड़ दिया, कि छात्रा ने उनसे जमीन कब्जा दिलवाने के लिए कोर्ट के आदेश की कॉपी मांग ली।

इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत किया है।

जमीन कब्जे को लेकर छात्र और नायब तहसीलदार में हुआ विवाद
छात्रा को थप्पड जड़ने का मामला वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है। जहां एक विवादित जमीन के अदालत के आदेश पर पुलिस बल के साथ महिला नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी जमीन कब्जा दिलवाने के लिए पहुंची। इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है, कि नायब तहसीलदार से 12 वीं की छात्रा साल्वी ने कोर्ट के आदेश की कॉपी मांग लिया। महिला अधिकारी ने आदेश को अंग्रेजी में होने की बात कही, इस पर छात्रा ने अंग्रेजी वाले आदेश को ही दिखाने को कहा।

ऐसे में नायब तहसीलदार को छात्रा के द्वारा ऊंची आवाज में बात कर कोर्ट का आदेश मांगना रास नही आया और उन्होंने सबके सामने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगो और पुलिसकर्मियों ने बीच -बचाव कर महिला अधिकारी को छात्रा से दूर किया। वही इस घटना के बाद लोगो ने विरोध शुरू कर दिया, ऐसे में नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी वापस लौट गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, एसडीएम ने शुरू की जांच
वही इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वाराणसी प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत कपसेठी थाना क्षेत्र की पुलिस से किया। वही इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जांच करने की बात कही। वही छात्रा को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाराणसी प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button