
आज से पुरानी संसद भवन में सदन की कार्रवाईयां नहीं होंगी. भारतीय लोकतंत्र के स्वर्णिम इतिहास को संजोय पुरानी संसद से आज सांसदगण विदा लेंगे और नई आशा-आकांक्षाओं के साथ नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सांसदों के साथ पैदल ही पुरानी संसद से नए संसद भवन को जाएंगे. विशेष सत्र के आज दूसरे दिन कई ऐतिहासिक घटनाक्रम होने हैं.
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था केंद्र सरकार नए संसद भवन में बड़ा फैसला ले सकती है. कल शाम मोदी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला ले लिया गया और केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दिया. महिला आरक्षण बिल पर कैबिनेट की मुहर लग गई. अब नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा.
महिला आरक्षण बिल को केंद्र सरकार के एक मास्टरस्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. महिला आरक्षण का मुद्दा ऐसा है, जिसे लगभग सभी पार्टियां समर्थन देंगी. इस बिल के विरोध में विपक्ष कोई हंगामा नहीं करेगा, ऐसा बताया जा रहा है. लाजमी है कि संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन आज कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है.