National Press Day 2022: मीडिया क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का हुआ विस्तार, समाज के निर्माण में मीडिया कि भूमिका अहम

बागेश्वर जिले के प्रेस क्लब सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित कि गयी। विचार गोष्ठी में जिला सूचना अधिकारी गोबिंद सिंह बिष्ट ने बागेश्वर जिले के विभिन्न दैनिक / साप्ताहिक समाचार पत्रों, समाचार चैनलों और सोशलमीडिया समूहो

रिपोर्ट – दीपक जोशी

बागेश्वर जिले के प्रेस क्लब सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित कि गयी। विचार गोष्ठी में जिला सूचना अधिकारी गोबिंद सिंह बिष्ट ने बागेश्वर जिले के विभिन्न दैनिक / साप्ताहिक समाचार पत्रों, समाचार चैनलों और सोशलमीडिया समूहो से जुड़े पत्रकार साथियों के साथ राष्ट निर्माण में मीडिया कि भूमिका , विषय पर चर्चा हुई।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वर जिले के पत्रकारों साथियो का कहना है, इस दौर में मीडिया क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का विस्तार हुआ है, लेकिन पत्रकार साथियों का विस्तार नही हुआ है, ना विकास हुआ है। इस दौर में पत्रकारिता को बचाने कि जरूरत है, कलम कि ताकत से ही जनतंत्र मजबूत होता है, बेहतर और सुखी समाज के निर्माण में मीडिया कि भूमिका अहम है।

आज के दौर में अधिक्तर मीडिया घरानों ने खबरो कि परतों को खोल कर दिखाना बंद कर दिया है। खोजी पत्रकारिता ही थी, जिसके दम पर अंकिता हत्या कांड में एक सफेद पोश के पुत्र को गिरफ्तार किया गया, आज के मीडिया के दौर में खोजी पत्रकारिता को बढावा देने कि आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button