आदित्य मेगा सिटी, वैभव खंड ग़ाज़ियाबाद की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 27 फरबरी को सम्पन्न हुए थे, उक्त चुनाव मे टीम सत्यमेव जयते के सभी दसों सदस्यों को भारी मतों से चुना गया। 6 मार्च को चुनाव कमेटी के निर्देशन मे नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा कार्यकारणी का गठन कर शपथ ली गयी। शपथ समारोह मे सर्वसम्मति से अध्यक्षा के रूप रोहिनी खोंसला का चयन किया गया।
रोहिनी खोंसला ने अपनी कार्यकारणी का निर्माण निम्न प्रकार किया।विश्वरत्न शर्मा-वाईस प्रेजिडेंट, संजय वत्स-जनरल सेक्रेटरी, अनुराग नागर-जॉइंट सेक्रेटरी, अनुपम वाधवा-ट्रेजरार, आकाश जैन, नीरज जैन,चारु सखूजा,राम गुप्ता,गौरव नंदा को एग्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य घोषित किया गया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी-सेवानिवृत्त कर्नल श्री योगी अग्रवाल, श्री अविनाश चंद्रा, श्री आर सी सोनी , श्री आई एच गिलानी, श्री विनोद महाजन सहित पांच सदस्यीय टीम ने कुशलता पूर्वक चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया।
शपथ कार्यक्रम का प्रारंभ श्री अशोक जैन द्वारा किया गया। सोसायटी के निवासियों सहित श्रीमती अर्चना अग्रवाल, संजय मल्होत्रा, सुनील जोशी, प्रीति सिंह, आर.आर मिश्रा, अनिता अग्रवाल, आशीष गोयल ,पीयूष जैन, मंजू शर्मा,हितेश जैन,छबील अग्रवाल, संदीप गुलाटी,पाल सिंह संधू,रोहित तलवार, सचिन गुप्ता,राजू मल्होत्रा, शांतनु सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आदित्य मेगा सिटी सोसायटी के निवासियों के अनुसार यह चुनाव पूर्णतः निष्पक्ष, अभूतपूर्व, और पारदर्शी था। रोहिणी खोसला और उनकी टीम की लोकप्रियता का अंदाज़ा निवासियों के चमकते चेहरों से लगाया गया। निवासियों द्वारा बताया गया कि सत्यमेव जयते को मिलने वाले प्रचंड बहुमत की मुख्य वजह पुराने बोर्डो के प्रति भारी आक्रोश भी था।