दिल्ली से UP-बिहार तक के मौसम पर IMD का नया अपडेट, अब गर्मी से मिलेगा राहत

खबर है कि उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। तो चलिए जान लेते हैं पूरी जानकारी…  

‘शहर क्या देखें कि हर मंज़र में जाले पड़ गए, ऐसी गर्मी है कि पीले फूल काले पड़ गए…” क्यों आपका भी कुछ ऐसा ही हाल है ना…? गुरु अभी तो ये अप्रैल है जून आएगा तो देखना गर्मी से हालत खराब हो जाएगी।  ऐसी बातें सुन कर आपका भी पारा हाई हो जाता होगा, सब गर्मी का चक्कर है बाबू भईया… पर जरा ठहरिए मौसम विभाग का जो अपडेट हम आपको देने जा रहे हैं उसे जानकार आपका Angry Bird वाला मूड Cool Dude में तब्दील हो जाएगा।

गुरु अगर आप भी उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के वासी हो तो अपने हाय गर्मी वाले टेंसन को अब मारो गोली, क्यूंकि मौसम विभाग के खबरी का कहना है कि इन इलाकों में सूरज मामा को ठंडा करने के लिए मौसम करवट मारने वाला है। सुन कर अभी से आपका मौसम ठंडा हो गया…? तो चलिए जान लेते हैं मौसम विभाग के अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी…  

खबर है कि उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बदलाव के पीछे ईरान के ऊपर बने ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बताया गया है। सोमवार यानी 15 अप्रैल को IMD के तरफ से मौसम को लेकर ये नया अपडेट जारी किया गया है।   इस अपडेट के तहत आज जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ  ओलावृष्टि और कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ इलाकों में तेज बारिश की सम्भावना है।

दरअसल, मौसम विभाग के तरफ से ये जानकारी उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के जरिये दिया गया है। जिसके तहत उत्तर पश्चिम भारत में बदलते मौसम के चलते कुछ इलाकों में मध्यम तूफान, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके अगले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना जताई गई है।

वहीं, दिल्ली, एनसीआर के कई स्थानों पर आज भी हल्की बारिश और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं को चलते देखा जा सकता है।

IMD के एक अन्य पोस्ट के तहत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में आज भी ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही अगले दिन यानी 16 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्रों और सिक्किम में ओलावृष्टि हो सकती है। IMD  ने 18 अप्रैल से भी उत्तर पश्चिम भारत में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके प्रभाव से भी संबंधित इलाकों में बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है।

रोहतांग, धौलाधार में बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल में रविवार को रोहतांग, कोकसर, धर्मशाला में धौलाधार समेत प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा। वहीं, शिमला, कुल्लू, चंबा समेत निचले इलाकों में हल्की बारिश और धर्मशाला में अंधड़ चला।

Related Articles

Back to top button