लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी ही नहीं, यह मॉडल भी बढ़ा सकती मैदान में गर्मी, पंड्या बद्रर्स से है खास रिश्ता

जो भी टीम आज का एलिमिनेटर मुकाबला जीतेगी वो टीम 26 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी और हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं से खत्म हो जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का एलिमिनेटर मुकाबला है. प्लेऑफ 2 के लिए आज का मैच जितना दोनों टीमों के लिए जरुरी है. जो भी टीम आज का एलिमिनेटर मुकाबला जीतेगी वो टीम 26 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी और हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं से खत्म हो जाएगा. मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

IPL में सगे रिश्ते भी जीत हार को लेकर मैदान में प्रतिद्वंदी बन जाते हैं. आज के होने वाले मुकाबले में जीत जिस भी टीम की हो आज के मैच में जो भी परिणाम आएगा वो सगे भाई या सगे भाईयों जैसे रिश्तों के बीच भिड़ंत होनी तय है. बता दे की आज का मुकाबला जो भी जीते वो हार्दिक की टीम से क्वालीफ़ायर मुकाबला खेलेगा अगर मुंबई इंडियंस जीती तो हार्दिक अपनी पुरानी टीम मुंबई और बड़े भाई जैसे रोहित शर्मा के खिलाफ खेलेगे. वही अगर लखनऊ सुपर जायंट्स मैच जीती तो फिर पंड्या बद्रर्स के बीच ही फाइनल में पहुंचने की रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.

यह भी कहा जा रहा है की लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या और गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या की करीबी जो महिला इस मुकाबले को लेकर पसोपेश में रहेंगी वह हैं पंखुरी शर्मा पंड्या. बता दे पंखुरी पेशे से मॉडल है और फैशन व लाइफ स्टाइल ब्लॉगर है. पंखुरी बड़े भाई क्रुणाल की वाइफ और हार्दिक की भाभी हैं. हार्दिक से उनकी दोस्तों जैसी बॉन्डिंग भी हैं. क्रुणाल अपने भाई हार्दिक की अक्सर फिरकी लेते रहते हैं. इससे हार्दिक कई बार नाराज भी होते है और कमरे में खुद को अकेले बंद कर लेते है. वही पंखुरी हमेशा हार्दिक का बचाव करती है.अगर किसी बात पर बहस हो तो पंखुरी और हार्दिक एक हो जाते हैं. आज लखनऊ के जीतने पर बेशक पंखुरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा लेकिन फिर हार्दिक और कुणाल की टीमों के बीच निर्णायक मैच में वह जज्‍बातों के भंवर में फंस जाएंगी और मैदान में फैंस और पंखुरी के बिच मैच को लेकर गर्मी बढ़ जायेगी . मैच में एक की जीत की खुशी तो दूसरे की हार का गम भी शामिल होगा.बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम को गुजरात टाइटंस से सामना करना होगा.

Related Articles

Back to top button