अब गुरुग्राम पुलिस का Elvish Yadav पर एक्शन! Snake Bite के बाद Maxtern वाले मामले में हो गया कांड

पुलिस ने मैक्सटर्न के साथ मारपीट के मामले की जांच में सहयोग और शामिल होने के लिए दो नोटिस भेजे थे, मगर Elvish जांच में शामिल नहीं हुए।

यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। एक के बाद एक उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही है। अभी साँपों के जहर से नशे की तस्करी का मामले पर उनपर एक्शन को एक- दो दिन भी सही से नहीं बीते थें कि अब उनपर एक और एक्शन की तलवार लटक गई है। खबर है कि मंगलवार यानी 19 मार्च को एल्विस यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने भी एक्शन की तैयारी कर ली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलवीश पर गुरुग्राम पुलिस का यह एक्शन एक दूसरे यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट के मामले में लिया गया है। अब पुलिस यूटूबर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इससे पहले मैक्सटर्न के साथ मारपीट के मामले की जांच में सहयोग और शामिल होने के लिए एल्विस यादव को दो नोटिस भेजे थे, मगर वो जांच में शामिल नहीं हुए।

इसी बीच एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते आरोप लगाया था कि इस घटना को मैक्सटर्न ने पहले से ही प्लान किया था। फिर कुछ दिन बाद उन्होंने एक और वीडियो डालते हुए मैक्सटर्न से माफी मांगते हुए कहा था कि भाईचारा सबसे ऊपर है।

वहीं सांपों के जहर की तस्करी के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारों की मानें तो एल्विस यादव ने तस्करी की बात को कबूल लिया है। जिसके बाद यूट्यूबर के खिलाफ IPC की धारा 284, 289, 120 बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दायर किया गया है।

गुरुग्राम पुलिस ने क्यों लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला…

दरअसल, हाल ही में एल्विश यादव पर गुरुग्राम के एक मॉल में मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत वायरल हुआ था। जिसके बाद यूटूबर मैक्सटर्न ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसके इसी शिकायत के तर्ज पर गुरुग्राम सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एल्विश यादव के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। 

Related Articles

Back to top button