अब श्रावस्ती जिला भी भर सकेगा उड़ान, इन 5 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट

मिली जानकारी के अनुसार इस हवाई सेवा का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री करने वाले हैं हालाँकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचन नहीं आई है।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जिले के एयरपोर्ट से इसी माह छोटे हवाई जहाज उ़ड़ान भरने का लाइसेंस जारी कर दिया गया है। बीते शुक्रवार यानी 2 जनवरी को DGCA के तरफ से एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस हवाई सेवा का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री करने वाले हैं हालाँकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचन नहीं आई है। पहले चरण में यहां से 19 सीटर विमान डोर्नियर 228 उड़ान भरेगा। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस विमान से आम आदमी भी यात्रा कर सकता है क्योंकि इसके किराए का निर्धारण आम आदमी को देखते हुए किया जाएगा।

अब बलरामपुर, बहराइच, गोंडा के साथ अवध क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा

बता दें, श्रावस्ती से शुरू होने वाली हवाई सेवाएं कुल पांच शहरों के लिए प्रारंभ की जाएंगी। इन पांच शहरों में लखनऊ, नई दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज व कानपुर का नाम शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि इस विमान सेवा के शुरू होने से वहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान CDO अनुभव सिंह ने बताया कि, “श्रावस्ती एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने से बलरामपुर, बहराइच, गोंडा के साथ अवध क्षेत्र के अन्य जनपदों के लोगों को फायदा होगा।” वहीँ, दूसरे चरण में इस एयरपोर्ट का विस्तार करने की तैयारी है।

शुक्रवार को DGCAने जारी किया था लाइसेंस

गौरतलब है कि श्रावस्ती के अंदर एयरपोर्ट बनाने की कवायद वर्ष 1995 में ही शुरू हो गया था। जिसमे एयरपोर्ट के लिए पहले हवाई पट्टे का निर्माण 22 मई 1997 को शुरू हुआ। इसके बाद वर्ष 2018 में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया गया, मगर DGCA से लाइसेंस नहीं मिल सका। आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद बीते शुक्रवार को इसके लिए डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया। अब जिले के जनता को बस एयरपोर्ट के शुभारंभ की शुभघड़ी का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button