वाराणसी : ईवीएम मामले में लगातार सपा भाजपा पर हमलावर है, कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कहने के बाद से सपा समर्थक लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर डट गए हैं. इस बीच कल वाराणसी में पकडे गए ईवीएम को लेकर चुनाव अधिकारी का बयान सामने आया है जिसमे कहा गया है कि जिन मशीनों को ले जाया जा रहा था वो केवल ट्रेनिंग के लिए ले जायी जा रही थी.
समाजवादी पार्टी का कहना है कि यदि ऐसा है तो फिर बिना किसी सूचना के क्यों ले जाया गया. कल वाराणसी में पहाड़िया स्थित मंडी में स्ट्रांग रूम बनाया गया गया है जहाँ से कुछ ईवीएम को लेकर एक पिकअप जाते देख सपा के लोगों ने उसे रोक कर घेर लिया था, जिसपर जमकर हंगामा बरपा था. इसको लेकर खुद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सामने आये और समर्थकों से कहा की अगर अपने इस चुनाव में मेहनत कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा नहीं की तो ये चुनाव लोकतंत्र का आखिरी चुनाव हो सकता है. इसके बाद से प्रदेश के सभी स्ट्रांग रूम के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डेरा डाले हुए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में मतदान हुआ है और मतो की गणना कल होगी. इससे पहले ही ईवीएम को लेकर प्रदेश में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. हालाँकि किसका दवा कितना सही होगा ये तो कल दोपहर तक ही पता लग सकेगा.