कोर्ट के आदेश पर खोदकर निकाला दुष्कर्म पीड़िता के बच्चे का शव, डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा

दुष्कर्म पीड़िता ने निजी अस्पताल मे आपरेशन के बाद मृत बच्चे को जन्म दिया था। वही परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए नवजात के शव को खेत मे दफना दिया था।

कानपुर के सजेती क्षेत्र के एक गांव में बीते पांच महीने पहले एक युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था, पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया था। दुष्कर्म पीड़िता ने बीती पांच जुलाई को मृत बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चे के शव को खेत मे दफना दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बच्चे के शव को खोदकर जमीन से निकाला और डॉक्टर की टीम ने डीएनए सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली पीड़िता ने बीते पांच माह पहले पुलिस को तहरीर देकर गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, जहां पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था। जिस दौरान बीती पांच जुलाई को दुष्कर्म पीड़िता ने निजी अस्पताल मे आपरेशन के बाद मृत बच्चे को जन्म दिया था। वही परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए नवजात के शव को खेत मे दफना दिया था। जहां कोर्ट ने नवजात के डीएनए जांच के लिए कानपुर जिलाधिकारी को निर्देशित किया।

कानपुर जिलाधिकारी ने घाटमपुर एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी मे वीडियोग्राफी करके बच्चे के शव को जमीन से खुदवाकर बाहर निकला। जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे के शव से डीएनए सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि कानपुर डीएम के आदेश से बच्चे के शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है, डॉक्टरों ने बच्चे के डीएनए सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button