ओपी राजभर व सुभासपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ी, पिस्टल से लैस कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे थे कार्यालय

प्रदेश सरकार ने ओपी राजभर व सुभासपा कार्यालय की सुरक्षा बढाने का निर्णय लिया है. राजभर व उनके पार्टी कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. कल कुछ संदिग्ध लोग सुभासपा कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

लखनऊ; NDA गठबंधन में शामिल होने के बाद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की सुरक्षा में कुछ दिनों से सेंधमारी हो रही थी. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने ओपी राजभर व सुभासपा कार्यालय की सुरक्षा बढाने का निर्णय लिया है. राजभर व उनके पार्टी कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. कल कुछ संदिग्ध लोग सुभासपा कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

अब सुभासपा कार्यालय में प्रवेश लेने से पहले सुरक्षाकर्मी चेकिंग करेंगे. इसके बाद ही किसी को भी कार्यालय के अंदर प्रवेश मिलेगा. वहीं, ओपी राजभर की सुरक्षा में और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी ओमप्रकाश राजभर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वही, ओपी राजभर के पुत्र अरविंद राजभर की गाड़ी को कुशीनगर में कुछ लोगों ने घेरकर आग लगाने की कोशिश की गई थी.

Related Articles

Back to top button