कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा से ओवैसी खफा, ट्वीट कर कहा- ‘उन पर फूल, हम पर बुलडोजर’

योगी सरकार कावड़ियो के उपर पुष्प वर्षा करा रही है. कई जगहों पर ऐसी तस्वीरे भी सामने आई कि अधिकारी और पुलिस कर्मी भी कावड़ियों की सेवा में भी हाजिर नजर आए. लेकिन ये पुष्प वर्षा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को पसंद नही आई. उन्होने सरकार पर जमकर हमला बोला.

डेस्क : योगी सरकार कावड़ियो के उपर पुष्प वर्षा करा रही है. कई जगहों पर ऐसी तस्वीरे भी सामने आई कि अधिकारी और पुलिस कर्मी भी कावड़ियों की सेवा में भी हाजिर नजर आए. लेकिन ये पुष्प वर्षा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को पसंद नही आई. उन्होने सरकार पर जमकर हमला बोला. एक ट्वीट करते हुए ओवैसी ने कहा कि एक से मोहब्बत, दूसरे से नफरत? अगर उन पर फूल बरसा रहे हैं तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए. एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों?एक के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों?.

अब इसके लेकर देश में राजनीति गरम होने लगी है. अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, उन्होने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, “यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज़ भी अदा करे तो “बवाल” हो जाता है. मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पुलिस की गोलियों, हिरासती तशद्दुद, NSA, UAPA, लिंचिंग, बुल्डोज़र और तोड़-फोड़ का सामना करना पड़ रहा है.”

गौर हो कि सावन में कावड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. जिसको लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसपर कई सवाल खड़ा किए हैं. उनके इस सवाल पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य नें कहा है कि ओवैसी का बयान घटिया सोच है, ‘यूपी में सभी धर्मों के लिए उचित स्थान है’ कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है. ‘इस पर किसी को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button