Parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र का 17वां दिन, गृह मंत्री शाह पेश करेंगे ये प्रमुख पांच बिल, हंगामे के आसार

Parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र का 17वां दिन, गृह मंत्री शाह पेश करेंगे ये प्रमुख पांच बिल, हंगामे के आसार

Parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आज गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में अहम पांच बिल पेश करेंगे। इस दौरान हंगामे के आसार हैं। इससे पहले सत्र के छठे दिन सोमवार को राज्य सभा में हंगामे के बीच जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) और पुनर्गठन (संशोधन) 2023 पास हुआ। इसके साथ ही अब जम्मू में 43, कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें होंगी।

आज शाह पेश करेंगे ये प्रमुख पांच बिल

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में- पुडुचेरी विधानसभा में 33 फीसदी महिला आरक्षण, दूसरा बिल जम्मू कश्मीर विधानसभा परिचालन के वक्त वहां 33 प्रतिशत महिला आरक्षण, इसके अलावा तीन बिल CRPC संशोधन बिल जिनको पिछले सत्र में पेश किया गया था और संसदीय कमेटी में संशोधन के लिए भेजा गया था, संशोधन के बाद फिर ये बिल गृह मंत्री पेश करेंगे।

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर को शुरू हुआ था, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी। इन बैठकों में सीआरपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट के प्रावधानों में बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है। 

Related Articles

Back to top button