
शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरु होनें को है इससे पहले ही भोजपुरी सिंगर्स नें पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया है. आलम ये है कि प्रतिदिन भोजपुरी सिंगर्स के नए नए देवी गीत रिलीज हो रहे है. भोजपुरी के देसी कलाकार कहे जानें वाले समर सिंह का एक गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
गानें के बोल ललकी फराक है. गानें को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन-भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. गानें में समर सिंह का देसी अंदाज देखनें को मिल रहा है. समर के इस गानें नें पूरा माहौल नवरात्रि से पहले ही भक्तिमय कर दिया है.
गाने को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है. इस गानें में देखा जा सकता है समर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दशहरा का मेला देखने जाते हैं जहां पर वो अपनी गर्लफ्रेंड से बिछड़ जाते हैं. यहीं से इस गाने की शुरुआत होती है. और अब दोनों एक दूसरे को ढूंढनें लगते है. इस गानें में चांदनी सिंह नें समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है.
पूरे गानें में समर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड को ढूंढते है लेकिन वो उनको नही मिलती है. गानें को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है. खबर लिखे जानें तक गानें को 50000 से ज्यादे व्यू मिल चुके है. वही इस गानें पर लाइक्स की बरसात भी हो रही है. आपको बता दें समर सिंह देसी कलाकार के तौर पर जानें जातें है. शायद ही कोई भोजपुरी का प्रशंसक ऐसा होगा जो समर सिंह के देशी अंदाज का कायल ना हो.
गाने के वीडियो में चांदनी सिंह (Chandani Singh Video Song) लाल रंग की फ्रॉक पहनी नजर आ रही है. इसी तर्ज पर समर ने गाने को लिरिक्स दिया है. बहरहाल समर सिंह और चांदनी सिंह की ये कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है और गाने को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं.