Yoga Day; रामेश्वरम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने पानी में किया योग, पीएम मोदी ने कहा….

तमिलनाडु के रामेश्वरम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास नजारा देखने को मिला. यहां लोगों ने समुद्र तट पर पानी के अंदर योग किया. यह दृश्य लोगों को खूब भा रहा है.

रामेश्वरम; अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में उत्सव का माहौल है. विश्व भर में लोग योग कर रहे हैं. पीएम ने अमेरिका से योग दिवस पर देशवासियों को खास संदेश दिया. वहीं, सीएम योगी ने गोरखपुर में सामूहिक किया. तमिलनाडु के रामेश्वरम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास नजारा देखने को मिला. यहां लोगों ने समुद्र तट पर पानी के अंदर योग किया. यह दृश्य लोगों को खूब भा रहा है. दरअलस, योग भारत की प्रचीन पद्धति है. इसका जनक महर्षि पतंजलि को माना जाता है. विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 से प्रारंभ हुआ था.

योग दिवस पर पीएम मोदी का अमेरिका से संदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी अमेरिका में मौजूद हैं, वहीं से उन्होंने देशवासियों को खास संदेश दिया. पीएम ने कहा कि हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है. इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है. योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार. इसलिए इस साल भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई है. आज दुनिया में करोड़ों लोग योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं.

सीएम योगी का योग दिवस पर संदेश

गोरखपुर में मौजूद सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को खास संदेश दिया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए योग जरूरी है. अपने जीवन में योग अवश्य अपनाएं. योग जीवन का अनुशासन है. योग विश्व कल्याण का एक माध्यम है. योग से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ होता है. मन की शुद्धि के लिए योग जरूरी है. हजारों वर्षों से योग हमारा हिस्सा है. योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है.

Related Articles

Back to top button