एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने निकाली प्राइड रैली, सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग

देहरादून : राजधानी देहरादून की सड़को में आज सुबह सुबह सतरंगी झंडे के साथ एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने प्राइड रैली निकाली. परेड ग्राउंड से शुरू हुई रैली सर्वे चौक,कनक चौक ,बुद्धा चौक से होते हुए वापस परेड ग्राउंड में समाप्त हुई.

इस रैली में LGBT समुदाय से जुड़े कई लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया. इस मौके पर समुदाय से जुड़े लोगों का कहना हुआ कि हम इस प्राइड वॉक के माध्यम से दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि हमारे समुदाय का भी अतीत है, उन्होंने कहा कि हमें भी अन्य लोगों की भांति सुविधाएं मिलनी चाहिए साथ ही कहा कि हम चाहते हैं कि समाज की सोच बदले और हमें भी लोग अपने जैसा समझे.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार से भी यह मांग है कि हमें भी सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त हो साथ ही साथ यदि हमारे किसी व्यक्ति के साथ कोई दुर्व्यवहार किया जाता है तो इसकी सुनवाई जल्द से जल्द हो.आपको बता दें कि इस रैली में प्रतिभाग करने के लिए चंडीगढ़ लखनऊ दिल्ली रुड़की और हरिद्वार से एलजीबीटी समुदाय के लोग पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button