
लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को बड़ी सौगात दी है. देश के कई राज्यों के साथ-साथ यूपी में भी टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी-CM ‘Make In India’ & ‘Make for the world’ के संकल्प की सिद्धि करने के लिए आपका समर्पण अभिनंदनीय है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 17, 2023
➡️उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री मोदी ने दी सौग़ात
➡️कई राज्यों के साथ UP में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क
➡️मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार
➡️25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार-CM
➡️टेक्सटाइल पार्क से कपड़ा उद्योग को नई पहचान मिलेगी
➡️करोड़ों रुपए का… https://t.co/aZ67VDBTHz pic.twitter.com/hYbLmqlHoZ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में उप्र में स्थापित होने जा रहा यह टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के कपड़ा उद्योग को नई पहचान देगा. साथ ही करोड़ों रुपये के निवेश की संभावनाओं को बढ़ाएगा, जिससे लाखों रोजगार का सृजन होगा. सीएम ने यूपी में टेक्सटाइल पार्क निर्माण कराने को लेकर पीएम मोदी का प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से आभार जताया.