पीएम मोदी ने लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल 3 का किया उद्घाटन, आजमगढ़ सहित 5 शहरों को मिला नया एयरपोर्ट

लखनऊ : आधुनिक सुविधाओं वाले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। राजधानी लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब तीन टर्मिनल वाला एयरपोर्ट हो गया। इस दौरान लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आजमगढ़ समेत देश के 14 एयरपोर्टों का शुभारंभ किया, इसी के साथ पीएम मोदी ने दो नए टर्मिनलों का भी उद्घाटन किया। राजधानी लखनऊ से आजमगढ़,चित्रकूट,मुरादाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती के लिए फ्लाइट आज से आज से शुरू होंगी।

लखनऊ का भाग्य उदय हो रहा है – राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं उस शहर जहां का प्रतिनिधित्व अटल बिहारी वाजपेयी जी करते थे। विकास की गंगा को आगे ले जाने का मौका मिला है। लखनऊ का भाग्य उदय हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार काम कर रही है, उसका परिणाम है उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है। पहले इंटरनेट तक अमीरों की पहुंच रहती थी लेकिन आज आज अमीर गरीब सबके पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी है। एयरपोर्ट और हवाई यात्रा अमीर के लिए होती थी जो गरीब और अमीर के बीच खाई का काम करती थी, हमने खाई समाप्त किया,आज गरीब हवाई यात्रा कर रहा है। हमने गरीब के उड़ान के सपनों को पूरा किया है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

आज हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा कर रहा-सीएम योगी

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व देश का विकाश हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट अपना काम कर रहे है। अब हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा कर रहा है। डबल इंजन सरकार आजमगढ़ की कला को पहचान दी। पीएम के नेतृत्व में आजमगढ़ को नई पहचान मिली है। पहले आजमगढ़ के नाम से लोग भयभीत होते थे।

यूपी की राजधानी वर्ल्ड क्लास बनकर तैयार हो रही- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं वाले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 भव्य बनकर तैयार है। यह जर्मनी के एयरपोर्ट से बेहतर बनकर तैयार है। ये एयरपोर्ट दुगनी क्षमता से ज्यादा बनकर तैयार है। यूपी की राजधानी वर्ल्ड क्लास बनकर तैयार हो रही है। विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। टर्मिनल 3 के बनने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अडानी परिवार को धन्यवाद भी दिया।

Related Articles

Back to top button