देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया। पीएम ने कहा, लता दीदी देश में खालीपन छोड़ गईं। इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता है। लता दीदी के गानों ने इमोशन्स को उभारा है। उन्होंने दशकों तक फिल्म जगत के बदलावों को देखा है।
लता जी के निधन से पीएम मोदी दुखी, उन्होने कहा-फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर ने जिंदगी की आखिरा सांसे ली। बता दें, 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन हुआ। आपको बता दें, 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा। इस बात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके दी। बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था।
बता दें, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हुआ। डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था। लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।