विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में स्टार्टअप की महत्वपूर्ण भूमिका, बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, भारत के स्टार्टअप जगत ने हमारी नारी शक्ति को अनेक अवसर दिये हैं। GeM पोर्टल जैसे प्रयासों से स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने में काफी मदद मिली है...

स्टार्टअप महाकुंभ में युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमारी युवा शक्ति की नवोन्मेषी भावना से संचालित, भारत का स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र अभूतपूर्व गति से फल-फूल रहा है। भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने में स्टार्टअप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मैं युवाओं से AI, सेमीकंडक्टर और अन्य की दुनिया में अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह करता हूं। भारत के स्टार्टअप जगत ने हमारी नारी शक्ति को अनेक अवसर दिये हैं। GeM पोर्टल जैसे प्रयासों से स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने में काफी मदद मिली है। 

पीएम मोदी ने कहा, हमारे 45% से ज्यादा स्टार्टअप का नेतृत्व नारी शक्ति कर रही है। हमारी बेटियां cutting edge innovation से देश को समृद्धि की तरफ ले जा रही हैं। स्टार्टअप इंडिया’ पहल ने नवीन विचारों के लिए एक मंच प्रदान किया, उन्हें फंडिंग स्रोतों से जोड़ा और ‘टिंकरिंग लैब्स’ और ‘इनक्यूबेटिंग लैब्स’ शुरू की। ऐसे सभी प्रयासों से टियर 2 और टियर 3 शहरों के युवाओं को अपने विचारों को विकसित करने में मदद मिली। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारा स्टार्टअप इकोसिस्टम बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है। दरअसल, छोटे शहरों के युवा स्टार्टअप इकोसिस्टम में क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट, स्पेस और यहां तक कि योग और आयुर्वेद के स्टार्टअप भी शुरू हो चुके हैं। भारत आज अगर Global Startup space के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है। भारत ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। सही समय पर Startups को लेकर काम शुरू किया।

Related Articles

Back to top button