PM Modi ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर, इस साल मनाया जाएगा “812वां उर्स”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल के भांति इस बार भी अजमेर शरीफ दरगाह पर उर्स के मौके पर चादर चढ़ाने के लिए भेंट की है.

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल के भांति इस बार भी अजमेर शरीफ दरगाह पर उर्स के मौके पर चादर चढ़ाने के लिए भेंट की है. अजमेर शरीफ दरगाह एकता की मिसाल है और हिंदुस्तान की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक परंपरा की निशानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा को चादर सौंपी है. इस चादर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर चढ़ाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर इसी तरह उर्स के मौके पर चादर भेंट करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी उनकी भेंट की गई चादर को दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल के भांति इस बार भी गुरुवार (11 जनवरी) को अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा को भेजी है. ऐसे में पीएम मोदी ने यह चादर 13 जनवरी के दिन चढ़ाई जाएगी. और जब पीएम मोदी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात तो उस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) भी मौजूद रहीं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. हमारी बातचीत के दौरान, मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा.

ऐसे में दिल्ली हज कमेटी की प्रमुख कौसर जहां (Kausar Jahan) भी इस मौके पर मौजूद थीं. और इस साल अजमेर शरीफ के दरगाह पर 812वां उर्स मनाया जा रहा है. जबकी प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक 9 बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट करने के लिए सौंपी है. और इस बार अजमेर शरीफ दरगाह उर्स के मौके पर 13 से 21 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है.

बता दें कि अजमेर शरीफ़ दरगाह भारत के राजस्थान राज्य के अजमेर नगर में स्थित है. यहां अजमेर में प्रसिद्ध सूफ़ी मोइनुद्दीन चिश्ती ख्वाजा गरीब नवाज (1141-1236 ई॰) की दरगाह है. जिसमें उनका मकबरा (समाधि) स्थित है.

Related Articles

Back to top button