विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा काशी क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया की पीएम मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कल सबह 11 बजे बातचीत होगी।
लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और पीएम मोदी के बीच यह बातचीत नमो एप के जरिए होगी। क्योकिं चुनाव आयोग ने शनिवार को सार्वजनिक रैलियों पर प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा दिया। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह अपने सुझाव और सवाल ऐप के कमेंट सेक्शन में शेयर करे। जिसका जिक्र प्रधानमंत्री बातचीत के दौरान करेंगे ।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। पीएम मोदी को इससे पहले भी कई बार डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए देखा गया है। वह कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर, चिकित्सकों से भी डिजिटल माध्यम से संवाद कर चूके है।