वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण करेंगे। जिसके लिए तिथि और शुभ समय तय किया जा चुका है। आपको बता दें लोकार्पण के लिए 10,12 दिसंबर की तारीख पर मंथन जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का लोकार्पण करेंगे। भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
बता दें विश्वनाथ धाम कारिडोर के लोकार्पण के बाद सभी सीएम को आमंत्रित किया जाएगा। जिसके लिए 15 दिसंबर को सीएम के सम्मेलन की तिथि रखी गई है।
विश्वनाथ धाम में सरकार की कैबिनेट बैठक प्रस्तावित होगी। 20 दिसंबर को प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक प्रस्तावित होगी। बता दें देशभर के विद्वानों को विश्वनाथ परिसर में बुलाने पर चर्चा की जा रही है।