श्री कल्कि मंदिर का भूमि पूजन-शिलान्यास और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन, देखें पीएम मोदी का कार्यक्रम

आज हो सकती है आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी ज्वाइन करने की घोषणा, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 फरवरी को संभल और लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान श्री कल्कि नारायण मंदिर का भूमि पूजन, शिलान्यास करने के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें कि दशकों से कांग्रेस पार्टी के नेता रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम एचोडा कंबोह गांव के कल्कि धाम में श्री कल्कि नारायण का मंदिर निर्माण कर रहे हैं। 1 फरवरी को आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिलान्यास समारोह का नेता देने पहुंचे थे। नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में आने की सहमति के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

आज हो सकती है आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी ज्वाइन करने की घोषणा
आज सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र संभल के कल्कि धाम पहुचेंगे। प्रधानमंत्री यहां पर श्री कल्कि नारायण मंदिर का भूमि पूजन, शिलान्यास करेंगे। भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मंदिर का मॉडल लोकार्पित करेंगे और फिर मंच पर पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि आज आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी ज्वाइन करने की घोषणा भी इसी मंच से होगी।

तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का पीएम करेंगे उद्घाटन
संभल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचेगे। इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि योगी सरकार लगातार ऐसे आयोजनों से यूपी में निवेश और रोजगार के अवसर ला रही जिससे युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो सके। इसी क्रम में 10 लाख करोड़ की 14 हजार निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इससे यूपी में 34 लाख रोजगार का सृजन होगा। बता दें कि योगी सरकार लगातार ऐसे आयोजनों से यूपी में निवेश और रोजगार के अवसर ला रही जिससे युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो सके।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
आईजीपी के आसपास का इलाका नो फ्लाई जोन रहेगा। एंटी ड्रोन टीम तैनात रहेगा। इस दौरान करीबन 5 हजार जवान तैनाती की गई है। 4 sp, 12 asp, 31 dsp, 79 sho, 416 si, 37 महिला si, 2000 से अधिक कांस्टेबल तैनात। 5 कंपनी पीएसी, एलआईयू तैनात रहेंगे। आसपास इमारतों पर एटीएस कमांडो तैनात रहेंगे।

ट्रैफिक को लेकर 16 ट्रैफिक sho, 123 si, 190 head कांस्टेबल, 600 ट्रैफिक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। पीएम एयरपोर्ट से सीधे आईजीपी पहुंचेंगे। पीएम के लिए igp में विशेष लाउंज तैयार किया गया। इसमें तमाम निवेशकों से पीएम मोदी मुलाकात करते हैं। पीएम मोदी प्रदर्शन स्थल का भी अवलोकन करेंगे।

आयोजन में पीएम के आगमन को लेकर डीएम और जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ बैठक की। बैठक में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित सभी sho और अन्य पुलिसकर्मी रहे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button