केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी, अब नए संसद भवन में बिल होगा पेश

आज शाम मोदी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला ले लिया गया और केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दिया. महिला आरक्षण बिल पर कैबिनेट की मुहर लग गई. अब नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, 33 फीसदी महिला आरक्षण के लिए कैबिनेट की मंजूरी दी गई है.

कल से सदन की कार्रवाई नए संसद भवन में होगी. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कल केंद्र सरकार नए संसद भवन में बड़ा फैसला ले सकती है. बताया जा रहा था कि केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. सूत्रों के हवाले से भी खबर थी कि केंद्रीय कैबिनेट महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे सकता है.

आज शाम मोदी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला ले लिया गया और केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दिया. महिला आरक्षण बिल पर कैबिनेट की मुहर लग गई. अब नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, 33 फीसदी महिला आरक्षण के लिए कैबिनेट की मंजूरी दी गई है.

केंद्र सरकार के इस फैसले को विपक्षी गठबंधन के सामने एक चुनौती के तौर पर भी देखा जा रहा है. महिला आरक्षण बिल सबसे पहले दोनों सदनों से पारित होगा. इसके बाद यह एक्ट का स्वरुप लेगा. जिसपर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद औपचारिक रूप से यह बिल अधिनियम बन जाएगा. बहरहाल अब देखना होगा की महिला आरक्षण को लेकर विपक्ष का क्या रवैया होता है.

Related Articles

Back to top button