Crime: चेन स्नेचिंग गिरोह की चार महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

हल्द्वानी पुलिस ने शहर में महिलाओं के साथ हो रही चेन स्नेचिंग व लूटने की घटनाओं का खुलासा करते हुए पहली बार चेन स्नेचर गिरोह की 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है...

हल्द्वानी पुलिस ने शहर में महिलाओं के साथ हो रही चेन स्नेचिंग व लूटने की घटनाओं का खुलासा करते हुए पहली बार चेन स्नेचर गिरोह की 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो बुजुर्ग व असहाय महिलाओं के साथ टुकटुक या ई रिक्शा में बैठ कर जाती थी और मौका पाते ही चैन स्नैचिंग कर भाग जाती थी।

पुलिस ने पिछले दिनों लगातार एक के बाद एक हो रही महिलाओं के साथ छीना झपटी व चैन स्नैचिंग के मामलों में कार्रवाई करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां मुखानी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 चैन स्नैचर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई चैन भी बरामद की है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस ने लगभग 200 कैमरे का डाटा एनालिसिस कर इन महिलाओं को पकड़ने में सफलता पाई है फिलहाल इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। कोर्ट में हाजिर करने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button