
ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा के टोरंटो शहर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में टोरंटो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और उसने छात्र के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी का नाम जोनाथन एडवर्ड है और उसके पास से पुलिस को राइफल और हैंडगन सहित भारी मात्रा में हथियार मिले है। वहीं पुलिस ने आंशका जताई की हत्यारोपी एक सीरियल किलर हो सकता है।
बता दे कि ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर सेक्टर 5 में रहने वाले हितेश वासुदेवा के बेटे कार्तिक वासुदेवा कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गया था। वह 4 जनवरी को ही एमबीए करने के लिए कनाडा गया था। वो वहां एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम नौकरी कर रहा था। परिवार में उसके पिता, भाई और माँ है।
कार्तिक के पिता हितेश ने मीडिया को बताया था कि कार्तिक के मिसिंग की जानकारी के बाद उसके दोस्तों ने पुलिस से संपर्क साधा था । जिसके बाद उन्हें टोरंटो पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि कार्तिक की मेट्रो स्टेशन के बाहर सब वे में गोली मारकर हत्या कर दी गयी हैं।