सरिया व्यापारी से लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

लूटकांड के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें 20 अगस्त को प्रयागराज के राजापुर इलाके में लूटकांड में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई. बरामद बाइक के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश बढ़ाई तो पता चला कि प्रतापगढ़ के बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

प्रयागराज के कटरा में सरिया व्यापारी से छः लाख की सनसनीखेज लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने लूट कांड को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 4 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

साथ ही घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार, और दो बाइक तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास है. ये अभियुक्त पहले भी प्रयागराज में लूट कांड की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला है कि इस लूटकांड में छः बदमाश शामिल थे जिसमें चार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो बदमाश अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और लूट एवं चोरी से बनाई गई अवैध संपत्तियों को कुर्क और जब्त भी किया जाएगा.

गौरतलब है कि 17 अगस्त की शाम को प्रयागराज के कटरा इलाके में सरिया व्यापारी से छः लाख पांच हजार की सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

लूटकांड के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें 20 अगस्त को प्रयागराज के राजापुर इलाके में लूटकांड में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई. बरामद बाइक के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश बढ़ाई तो पता चला कि प्रतापगढ़ के बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

जिसमें प्रयागराज के फाफामऊ निवासी सालिम वर शिवकुटी निवासी शक्ति पटेल ने भी मदद की थी। पुलिस ने घटना में कुल चार बदमाशो को फिलहाल गिरफ्तार किया है. जिसमें शहंशाह, सेबु, वासिद अली प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं, जबकि गिरफ्तार शक्ति पटेल प्रयागराज का रहने वाला है.

जबकि, समीर और सालिम अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25- 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया है. बहरहाल, पुलिस ने कहा है कि इन अभियुक्तों का गैंग रजिस्टर किया जाएगा और इनके अवैध संपत्तियों को भी गैंगस्टर के तहत कुर्क किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button