Prayagraj: माघ मेले की तैयारियां पूरी, लाखों की संख्या में उमड़ेंगे श्रद्धालु, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम

संगम की रेती पर लगे माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से हो रहा है ऐसे में मेला क्षेत्र की सभी तैयारियां फिलहाल पूरी कर ली गईं हैं। पहले स्नान पर्व को लेकर 14 अलग-अलग स्नान घाट मेला क्षेत्र में बनाए गए हैं। स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग भी की गई है, जल पुलिस के अलावा प्रशिक्षित गोताखोरों को भी स्नान घाटों पर तैनात किया गया है।

प्रयागराज. संगम की रेती पर लगे माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से हो रहा है ऐसे में मेला क्षेत्र की सभी तैयारियां फिलहाल पूरी कर ली गईं हैं। पहले स्नान पर्व को लेकर 14 अलग-अलग स्नान घाट मेला क्षेत्र में बनाए गए हैं। स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग भी की गई है, जल पुलिस के अलावा प्रशिक्षित गोताखोरों को भी स्नान घाटों पर तैनात किया गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरएएफ और एटीएस के कमांडो मेले में तैनात किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ड्रोन कैमरा से भी स्नान पर्व पर निगरानी रखी जाएगी।

मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि पहले स्नान पर्व को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 25 से 30 लाख के करीब स्नानार्थियों के आने की उन्होंने उम्मीद जताई है। इस लिहाज से सभी जरूरी तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा चुका है। एसएसपी मेला राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर के भी व्यापक इंतजाम जा चुके हैं। मेले में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को बाकायदा ट्रेंड भी किया जा चुका है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसको लेकर के भी मेले में तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है। एसएसपी मेला राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि मेले में तैनात रहने वाली पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी। हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को स्नान कराना है।

वही संगम की रेती पर लगे माघ मेले के पहले स्नान पर्व से पहले घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है 1 दिन पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं हर कोई पोस्ट पूर्णिमा स्नान पर्व पर मां त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचा है सभी बेहद उत्साहित हैं ऐसे में सभी को इंतजार है पौष पूर्णिमा का और ब्रह्म से ही पहुंच पूर्णिमा पर्व पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई जाएगी यहीं से 44 दिनों तक चलने वाले माघ मेले की औपचारिक शुरुआत होगी साथ ही 1 माह तक चलने वाले कल्पवास का भी आगाज हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button