आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान की तैयारी तेज, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी

मोदी सरकार ने हर एक वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाया है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को महाजनसंपर्क अभियान के तहत घर घर तक पहुंचाया जाएगा.

उत्तराखंड में भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही कार्यक्रम भी तय कर दिए है, इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने हर एक वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाया है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को महाजनसंपर्क अभियान के तहत घर घर तक पहुंचाया जाएगा.

इसके साथ ही राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत एक से पांच जून तक लोकसभा स्तर पर मीडिया संवाद और इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, महाजनसंपर्क अभियान प्रभारी अश्वनी त्यागी, सांसद नितिन पटेल भाग लेंगे. इसके साथ ही 20 से 30 जून तक जनता से सीधा संवाद किया जायेगा. कार्यकर्ता व पदाधिकारी जन जन के घर जाएंगे,उनकी समस्याओं को जानेंगे उसका निस्तारण करेंगे.

Related Articles

Back to top button