Desk : पूर्व कैबिनेट मंत्री यशवंत सिन्हा आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यशवंत सिन्हा आज दोपहर करीब 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस के जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य कई कांग्रेस तथा विपक्ष के नेता मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा विपक्षी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.
नामांकन के बाद राष्ट्रपति पद के विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा प्रेस वार्ता भी करेंगे. विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में शाम 4 बजे ये प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. ये प्रेस वार्ता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मीडिया से बातचीत करेंगे.
गौरतलब है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को अपना नामांकन किया था, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. एनडीए की प्रत्यशी को बसपा और बीजेडी का समर्थन भी मिला है. वहीं वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा.