Russia Ukraine War- युद्ध के बीच प्रधानमंत्री की 8वीं हाई लेवल मीटिंग, भारतीय छात्रों ने निकासी को लेकर जाना हाल

ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार यूक्रेन से भारतीय निवासियों के निकासी का काम बड़े स्तर पर चल रहा है. आज प्रधानमंत्री ने इस बाबत एक और उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में वापस लाये जा रहे छात्रों के लिए मिशन गंगा के प्रगति की समीक्षा की और स्थिति की जानकारी ली.

दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार चल रहा है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की कयावद तेज़ी से चल रही है. आज प्रधानमंत्री ने इस बाबत एक और उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में वापस लाये जा रहे छात्रों के लिए मिशन गंगा के प्रगति की समीक्षा की और स्थिति की जानकारी ली.


यह मीटिंग उस वक्त हुई है जब ये खबर सामने आयी है कि एक भारतीय छात्र को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी खबर मिली है कि जिस छात्र को गोली लगी थी, वह अस्पताल में भर्ती है. अभी छात्र के पुरे नाम की जानकारी निकलकर सामने नहीं आयी है.
आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस का युद्ध जबसे शुरू हुआ है तब से पीएम कई मीटिंग कर चुके हैं साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से बात भी किए हैं.

ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार यूक्रेन से भारतीय निवासियों के निकासी का काम बड़े स्तर पर चल रहा है. ये सुनिश्चित करने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा भी गया भारतीय वायु सेना के तीन और सी-17 विमान ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया और हंगरी के हवाई क्षेत्रों का इस्तेमाल करते हुए यूक्रेन से 630 भारतीय नागरिकों को लेकर कल देर रात और शुक्रवार की सुबह हिंडन एयरबेस पर लौटे हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन से अब तक 9,000 से अधिक नागरिकों को भारत वापस लाया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button