संपत्ति विवाद और चरित्र शंका को लेकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, बेटे समेत चार गिरफ्तार

पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, 2 जून को रानी की लाश हाइवे किनारे झाड़ियों में मिली थी। हत्यारों ने रानी का गला काट कर बेरहमी से हत्या की थी।

ग्वालियर पुलिस ने 1 जून को रानी कुशवाहा के अपहरण और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। जनक गंज पुलिस ने रानी की हत्या करने वाले उसके पति छोटे बेटे सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। संपत्ति विवाद और चरित्र शंका को लेकर रानी की उसके पति विजय ने अपने बेटे विनय और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया फिर चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और कार को भी बरामद कर लिया है।

ग्वालियर के जनक गंज थाना के जनकपुरी इलाके में रहने वाली रानी कुशवाहा का एक जून की रात घर आते वक्त अपहरण हो गया था। अपहरण के बाद रानी के बड़े बेटे छोटू और रानी की भाभी ने जनकगंज पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, 2 जून को रानी की लाश हाइवे किनारे झाड़ियों में मिली थी। हत्यारों ने रानी का गला काट कर बेरहमी से हत्या की थी। रानी के बड़े बेटे और परिवार वालों ने रानी की हत्या के लिए पति विजय पर आरोप लगाया।

जब पुलिस रानी को तलाश रही थी उसी समय 2 जून को सूचना मिली कि हाईवे के किनारे एक महिला की लाश पड़ी हुई है। जनक गंज पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतिका की तकदीर रानी कुशवाहा के रूप में हुई किसी ने रानी का गला रेत कर हत्या की थी। पुलिस रानी के पति विजय को तलाशने पहुंची तो वो फरार था।

सोमवार सुबह ग्वालियर पुलिस को खबर मिली की रानी की हत्या करने वाला उसका पति विजय और अन्य आरोपी मोहना में छुपे हुए हैं और वहां से भागने की फिराक में है। इसकी सूचना के बाद पुलिस की टीम ने दबिश देकर मोहना से आरोपी पति विजय उसके बेटे विनय और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि विजय रानी का दूसरा पति था और विजय का भी रानी के साथ 8 महीने पहले तलाक हुआ था इसके बाद से ही संपत्ति को लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था वही पति विजय को रानी के चरित्र पर भी शंका थी।

Related Articles

Back to top button