मणिपुर में दो किशोर के लापता होने के बाद इंफाल में विरोध प्रदर्शन, दो कुकी क्रांतिकारी सेना गिरफ्तार !

देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के वेस्ट इंफाल जिले में पांच नवंबर को दो किशोर के लापता होने के मामला सामने आया है. पुलिस ने कुकी क्रांतिकारी सेना (KRA)के दो शख्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान सतगोगीन हंगसिंग और लंकोशी चोंगेई के तौर पर की गई है.

Manipur : देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के वेस्ट इंफाल जिले में पांच नवंबर को दो किशोर के लापता होने के मामला सामने आया है. पुलिस ने कुकी क्रांतिकारी सेना (KRA)के दो शख्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान सतगोगीन हंगसिंग और लंकोशी चोंगेई के तौर पर की गई है. इसके बाद मणिपुर में एक बार फिर हिंसा फैल गई है. ऐसे में पुलिस को दोनों किशोरों की हत्या का भी संदेह है.

बता दें कि बीते कुछ महीना पहले मणिपुर की घटना ने पुरे देश को झकझोर दिया था. जो अभी तक भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर मैतेई समुदाय के उग्रवादियों ने 4 लोगों को अगवा कर लिया है. जिसमें तीन लोग सैनिक के परिवार से शामिल हैं. पिछली बार की तरह एक बार फिर मणिपुर में हिंसा फैल गई है. ऐसे में मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले में पांच नवंबर को दो किशोर के लापता होने के मामले में पुलिस ने कुकी क्रांतिकारी सेना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस फोर्स लगी हुई है. एम अभिनाश उर्फ खाबा (16 वर्ष) और एंथनी उर्फ टेम्बा (19 वर्ष) रविवार के दिन अपने घर से 15 किमी दूर अवांग सेकमई गांव मे मीटिंग में शामिल होने के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि दोनों किशोर 19 वर्षीय एंथनी उर्फ टेम्बा और 16 वर्षीय एम अभिनाश उर्फ खाबा रविवार को अपने घर से 15 किमी दूर उत्तर की तरफ अवांग सेकमई में एक मीटिंग में शामिल होने के लिए निकले थे. जानकारी के मुताबीक दोनों किशोर आखिरी बार गामगीफाई गांव में दिखे थे.

Related Articles

Back to top button