Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय हॉकी टीम और स्पेन के बीच मैच खेला गया। जहाँ भारतीय टीम ने 2-1 के अंतर से जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम के दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने अलविदा भी कह दिया है। इसी बीच पंजाब सरकार ने विजेता भारतीय टीम को बधाई देते हुए राज्य के खिलाड़ियों के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है।
भगवंत मान ने खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा
भगवंत मान सरकार ने X पर पोस्ट करते हुए भारतीय हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमारे लिए यह और भी गर्व की बात है कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उपकप्तान हार्दिक सिंह सहित 10 पंजाबी खिलाड़ी थे। इतना ही नहीं उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पंजाब के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देना का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी खेल नीति के मुताबिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता पंजाब के प्रत्येक खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रूपए दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने हॉकी टीम को दी बधाई
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय हॉकी टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ऐसी उपलब्धि को आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी। साथ ही लिखा कि यह जीत और खास हैं, क्योंकि ओलंपिक में टीम ने लगातार दूसरा पदक जीता है। इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी।