राजा घोड़ा: 2003 में प्राप्त किया प्रशिक्षण, 20 वर्षों तक पुलिस विभाग में दी सेवा, सलामी के साथ मिली अंतिम विदाई

हरिद्वार में पुलिस विभाग में 20 वर्ष से अधिक की सेवा करने वाले राजा को आज हरिद्वार के एसएसपी और अन्य अधिकारियों द्वारा सलामी देकर विदा किया गया।

हरिद्वार में पुलिस विभाग में 20 वर्ष से अधिक की सेवा करने वाले राजा को आज हरिद्वार के एसएसपी और अन्य अधिकारियों द्वारा सलामी देकर विदा किया गया। राजा पुलिस विभाग के घुड़सवार में शामिल एक घोड़ा था और उसका लंबी बीमारी के बाद 24 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राजा को घुड़सवार पुलिस लाइन बैरागी कैम्प में अंतिम समारोह में विदाई दी गयी। राजा घोड़ा पुलिस लाइन का महत्वपूर्ण घोड़ा था। राजा ने वर्ष 2003 में पीटीसी मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त किया और उसके बाद राजा पुलिस विभाग का अंग बना।

राजा ने 20 वर्ष 5 माह तक पुलिस विभाग की सेवा की और इस दौरान हरिद्वार में लगने वाले विश्वविख्यात कुंभ मेले और अर्द्धकुंभ मेले में भी पुलिस का अभिन्न अंग रहा है और राजा ने दो महाकुंभ, दो अर्ध कुंभ के साथ ही यहां लगने वाले विभिन्न मेले और स्नान पर्वो पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अहम योगदान दिया है।

राजा ने अपनी बेहतरीन सेवा प्रदान की। राजा ने हरिद्वार के अलावा देहरादून में भी अपनी सेवा दी मगर राजा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा था और इसी के चलते उसका निधन हो गया। लंबी बीमारी के चलते जब राजा का निधन हुआ उस समय की उम्र 24 वर्ष थी।

Related Articles

Back to top button