रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, बोलें-किसान शांतिप्रिय ढंग से आना चाह रहे, लेकिन…

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में जहां सियासी पारा तेज हो गई है. किसान आंदोलन भी लगातार जारी है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Desk : लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में जहां सियासी पारा तेज हो गई है. किसान आंदोलन भी लगातार जारी है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा है कि किसानों के ऊपर से बम बरसाए जा रहे हैं. ऐसा कभी देखा नहीं होगा.

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने किसान आंदोलन को लेकर बोले है कि किसानों को ऐसा कभी देखा नहीं होगा. जहां शांतिप्रिय ढंग से किसान आना चाह रहे थे. लेकिन उन्हें आने नही दिया जा रहा है. सड़को पर कीलें गाड़ी जा रही है. रामगोपाल ने आगे कहा है कि फिर इसकी जिम्मेदार किसान नहीं है, प्रशासन जिम्मेदार है.

ऐसे में रामगोपाल ने कहा है कि इस बार बीजेपी का दिल्ली से पत्ता कट जायेगा. पल्लवी पटेल को समाजवादी पार्टी को वोट न देने के बयान पर रामगोपाल यादव बोलें कि पल्लवी वोट ना करें. आगे उन्होनें कहा कि कोई ऐसा नहीं है जो राज्यसभा में वोट न करे. दिखाकर वोट करना होता है, जो वोट नहीं करेगा उसकी सदस्यता चली जायेगी.

Related Articles

Back to top button