नगर निकाय चुनाव को लेकर रामगोपाल यादव का बीजेपी पर आरोप- मनमाफिक होंगे चुनाव

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान समाने आया है। रामगोपाल यादव ने अपने बयान में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान समाने आया है। रामगोपाल यादव ने अपने बयान में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी बेकाबू हो चुकी है विवेक मर चुका है, अघोषित इमरजेंसी है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का दौर जिसमें इमरजेंसी के बाद जो दर्जनों पार्टियां विपक्ष में लड़ी थी कांग्रेश धराशाई हो गई थी। भाजपा का भी ऐसा ही हश्र होगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज नगरिया में आयोजित कथा हवन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। रामगोपाल यादव ने कहा कि आखिरी जातिगत जनगणना 1931 में हुई थी, किसी भी सरकार ने जातिगत जनगणना कराने की जहमत नहीं उठाई, हमारी सरकार आएगी तो जातिगत जनगणना कराएंगे।

उन्होने कहा कि भाजपा ने संविधान खत्म कर दिया है जो लोगों के जीने के अधिकार थे वह समाप्त कर दिए फंडामेंटल राइट सबसे पवित्र माना जाता है कोई कानून नहीं है बुलडोजर लेकर जाइए ध्वस्त कर दीजिए। उन्होने कहा कि सीबीआई ईडी प्रीमियम जो एजेंसियां हैं उनका दुरुपयोग किया जा रहा है, जातिगत जनगणना से भाग रही है सरकार। नगर निकाय चुनाव पर बात करते हुए उन्होने कहा कि नगर निकाय चुनाव उन्हीं के मनमाफिक होंग।

Related Articles

Back to top button