धूम मचा रही रामलला के बाल्यावस्था की तस्वीर, अयोध्या के लोगो को मिल रहा रोजगार

अयोध्या धाम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम भक्तों का अपार भीड़ आ रही है, हर कोई राम लला की श्यामल तस्वीर ले जाने को बेताब है।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की बाल्य अवस्था की पहली तस्वीर इन दिनों अयोध्या में धूम मचा रही है। हर कोई राम लला की श्यामल तस्वीर ले जाने को बेताब है। यही वजह है कि राम लला की तस्वीर जम कर बिक रही है। नव युवक की स्टाल पर लगातार भीड़ लग रही है वही ट्रेंड कर रही राम लला की तस्वीर से युवक के रोजगार का जरिया बन गया है।

तिलक लगाने वालों की हो रही अच्छी कमाई

सनातन धर्म मे तिलक लगाना एक आस्था का प्रतीक माना जाता है और अपना प्रेम आस्था जताने के लिए लोग अपने आराध्य के दर्शन करने तिलक लगा कर जाते है। लेकिन यही तिलक जब लोगो के लिए घर चलाने का जरिया बन जाये तो आस्था और भगवान के प्रति प्रेम और बढ़ जाता है।

अयोध्या धाम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम भक्तों का अपार भीड़ आ रही है, ऐसे में युवक युवतियां एक छोटे से डब्बे में राम नाम का तिलक का सिंदूर लेकर भक्तों का तिलक कर रहे है। लेकिन इस तिलक से उनका घर ही नही चल रहा बल्कि रोजगार का एक जरिया बन गया है। राम मंदिर के बनने के साथ शुरू हुवा ये रोजगार में जहा पहले 500 से 600 की कमाई होती थी आज ये कमाई 1000 से 15 सौ तक हो जा रही है। वही भक्त राम लाला का श्रद्धा भाव से तिलक लगवा कर दर्शन कर रहे है और अयोध्या के लोगो को रोजगार भी मिल रहा है।

रामलला के दरबार में दिल खोलकर आ रहा दान
रामभक्त रामलला के दरबार में दिल खोलकर दान कर रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ही राम मंदिर में दान लिया जा रहा है। रामलला दर्शन के प्रथम दिन 2 करोड़ 90 लाख, 24 जनवरी को 2 करोड़ 43 लाख, 25 जनवरी को 8 लाख 50 हजार वहीं गणतंत्र दिन 26 जनवरी के दिन एक करोड़ 15 लाख रुपए दान में मिले हैं।

  • रामलला की आरती और दर्शन का नया समय
  • श्री राम लला की मंगला आरती सुबह 4:30 बजे
  • श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे
  • भक्तों को सुबह 7:00 से दर्शन
  • दोपहर 12:00 भोग आरती
  • संध्या आरती शाम 7:30 बजे
  • रात्रि 9:00 बजे भोग आरती और रात 10:00 बजे शयन आरती होगी
  • सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर के कपाट आम दर्शनाथियों के लिए बंद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button