भारत-बांग्लादेश के 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहाँ पहले मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम 4 विकेट खोकर 158 रन पर खेल रही है। ऐसे में भारत अभी भी 357 रनों की बढ़त बनाई हुई है। वहीं इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कमाल कर दिखाया है। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
अश्विन ने गेंदबाजी से भी किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने जहां शानदार शतक जड़ा था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी से भी करिश्मा दिखाया है। दरअसल, अश्विन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 15 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस विकेट के बदौलत अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
अश्विन ने 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आउट कर ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं। जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दूसरी तरफ ईशांत शर्मा ने 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में कुल 25 विकेट चटकाए हैं। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज में जहीर खान का नाम शुमार है। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 31 विकेट निकाले हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
– जहीर खान- 31 विकेट
– रविचंद्रन अश्विन- 26 विकेट
– ईशांत शर्मा- 25 विकेट
– उमेश यादव- 22 विकेट
– इरफान पठान- 18 विकेट