Defence : रूस ने शुरू की S-400 मिसाइल सिस्टम की सप्लाई, पलक झपकते ही ध्वस्त होंगे दुश्मन के नापाक इरादें…

भारतीय सेना बहुत जल्द एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से लैस होगी। आपको बता दें रूस से S-400 मिसाइल बहुत जल्द भारत आने वाली है। यह मिसाइल जमीन से हवा में मार करने की अभेद्य क्षमता रखती है। इस प्रणाली के मिलने से भारत की मारक क्षमता और मजबूत हो जाएगी। भारत ने रूस से 5.43 अरब डॉलर में पांच एस-400 खरीदने के लिए अक्टूबर 2019 में समझौता किया था।

बता दें जल्द ही भारतीय सीमाएं अभेद्य हो जाएंगी। रूस ने S-400 की सप्लाई भारत को शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, एस-400 की पहली खेप को भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा।

S-400 बेहद ही आधूनिक तकनीक से लैस है। सुपरसोनिक एयर डिफेंस सिस्टम में सुपरसोनिक एवं हाइपर सोनिक मिसाइलें होती हैं जो लक्ष्य को भेदने में माहिर होती हैं. S-400 की गिनती दुनिया के आधुनिकतम एंटी एयरक्राफ्ट हथियारों में होती है. यह सुपरसोनिक एयर डिफेंस सिस्टम 400 किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले दुश्मन के लड़ाकू विमानों, मिसाइलों, ड्रोनों या छुपे हुए विमानों पर हमला कर उन्हें गिरा सकता है. इसकी मदद से आसानी से पकड़ में न आने वाले लड़ाकू विमान भी गिराए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button