धनतेरस पर रिकॉर्ड ब्रेक हुई खरीदारी, 5000 करोड़ की बिकी गाड़ियां-इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, लोगों ने जमकर खरीदा सोना

दिवाली की शुरुआत धनतेरस के साथ ही हो जाती है. वैसे तो लोग उससे पहले भी सामान खरीदते हैं. पर धनतेरस के मौके पर दिवाली के पूजा-पाठ से लेकर हर एक छोटे बड़े सामानों को खरीदा जाता है.

दिल्ली- दिवाली देश के सबसे बड़े पर्वों में एक है.तो हर घर में खूब खरीदारी की जाती है.सजावट के सामान से लेकर खाने पीने की चीजों को बेहतर से बेहतर ढूंढा जाता है. दिवाली की शुरुआत धनतेरस के साथ ही हो जाती है. वैसे तो लोग उससे पहले भी सामान खरीदते हैं. पर धनतेरस के मौके पर दिवाली के पूजा-पाठ से लेकर हर एक छोटे बड़े सामानों को खरीदा जाता है.

इस बार धनतेरस के मौके पर बाजारों की रौनक कुछ अलग ही देखने को मिली थी. कारोबारी की बिक्री भी खूब हुई. लोग सामान पर सामान खरीदते हुए दिखाई दिए. खुदरा बाजारों के बंपर सामान की ब्रिकी हुई है.धनतेरस पर खरीदारी से दुकानदारों के चेहरे पर अलग ही रौनक दिखाई दे रही है.

बता दें कि देशभर के खुदरा बाजारों में 50 हजार करोड़ का कारोबार हुआ है.ज्वैलरी के अलावा,इलेक्ट्रॉनिक्स,बर्तन की खरीद बिक्री हुई.रिकॉर्ड ब्रेक खरीदारी ने दीपावली की त्यौहार की रौनक को और ज्यादा बढ़ा दिया.

5 हजार करोड़ के वाहन,इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की बिक्री बिके,3 हजार करोड़ के इलेक्ट्रानिक उत्पाद की बिक्री हुई है.1 हजार करोड़ के बर्तन,300 करोड़ की पूजा सामान की बिक्री हुई है. धनतेरस पर देशभर में करीब 42 टन गोल्ड की बिक्री हुई है. इतनी ज्यादा बिक्री से बाजार गुलजार दिखाई दिए.

जमकर बिके सोने-चांदी के सामान…

त्यौहार पर बाजार गुलजार तो दिखाई ही दिए, साथ ही सोने-चांदी के शोरूम और बर्तन मार्केट में खरीदारों का हुजूम उमड़ा हुआ मिला. शुभ दिन देखते हुए ग्राहकों ने अपने बजट के हिसाब से मार्केट में जाकर खरीदारी की.हर बाजार में रंग-बिरंगी झालरों से सजा हुई दिखाई दिया. देशभर में करीब 42 टन गोल्ड की बिक्री हुई. और तो और 400 टन चांदी के गहने और सिक्के की बिक्री हुई. दिल्ली के कारोबारियों का करोड़ों का कारोबार हुआ है.

Related Articles

Back to top button
Trávník: Tyto zvířata způsobují Zahrada: Důležitost výsadby byliny nesmrtelnosti