कुर्सी को लेकर बवाल…अभद्रता और फिर हुआ तालाक,जानिए पूरा मामला!

बुलंदशहर में दिल्ली से आई एक बारात में जोरदार हंगामा हो गया.दूल्हे की दादी से कुर्सी मांगने पर बाराती और दुल्हन पक्ष के बीच में खूब बहसबाजी हुई.

बुलंदशहर-भला कुर्सी को लेकर भी विवाद खड़ा हो सकता है क्या?….हां अगर माहौल शादी वाला हो तो कुछ भी हो सकता है….
और ऐसा हुआ भी है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में….जहां बुलंदशहर में दिल्ली से आई एक बारात में जोरदार हंगामा हो गया.दूल्हे की दादी से कुर्सी मांगने पर बाराती और दुल्हन पक्ष के बीच में खूब बहसबाजी हुई. नाराज दूल्हे और उसके भाई ने दुल्हन पक्ष के साथ गाली गलौज के साथ मारने की भी धमकी दे दी. इससे आहत दुल्हन ने साथ जाने से इन्कार कर दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे सहित सारे बारातियों को बंधक बना लिया.काफी देर हंगामा चला, उसके बाद बारात में ही दूल्हे को 3 तलाक देकर शादी में खर्च हुए पैसे भी वापस देने पड़े, तब जाकर बारातियों को छोड़ा गया.बता दें कि रात करीब आठ बजे ये निकाह पढ़ा गया था.

दरअसल, हंगामा कुछ इस तरह शुरु हुआ कि दिल्ली से बारात बुलंदशहर में आई थी. मैरिज होम में दूल्हे की दादी कुर्सी पर बैठी हुई थी. एक युवक वहां पहुंचा और दादी से कुर्सी छोड़ने के लिए कहने लगा.इसी पर हंगामा शुरु हुआ था,और नौबत तालाक तक आ गई थी. काफी जद्दोजहद के बाद दूल्हे पक्ष ने रकम लौटाने के साथ दुल्हन को तलाक दे दिया. वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से कहा गया कि उन्हें कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. अगर कोई शिकायत मिलती है, तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button