संजय राउत बोले- जैसै-जैसे I.N.D.I.A गठबंधन आगे बढ़ेगा… वैसे ही चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा !

I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक आज गुरुवार को मुंबई में होनी है. इसको लेकर गठबंधन में शामिल सभी दल के नेताओं का जमावड़ा मुंबई में लगना शुरू हो गया है. शिवसेना (UBT) की मेजबानी में आयोजित हो रही इस मींटिग से पहले विपक्ष के नेताओं के बयान भी आना शुरू हो गए हैं.

मुंबई; I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक आज गुरुवार को मुंबई में होनी है. इसको लेकर गठबंधन में शामिल सभी दल के नेताओं का जमावड़ा मुंबई में लगना शुरू हो गया है. शिवसेना (UBT) की मेजबानी में आयोजित हो रही इस मींटिग से पहले विपक्ष के नेताओं के बयान भी आना शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में शिवसेना नेता (UBT व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विपक्ष का भारत गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की यह तीसरी बैठक होने जा रही है. इसके पहले नीतीश कुमार की अगुआई में पटना व कांग्रेस की अगुआई में बेंगलुरू में बैठक हो चुकी है. बेंगलुरू बैठक में ही विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय हुआ था. वहीं, कहा जा रहा है कि मुंबई बैठक में विपक्षी गठबंधन का एक झंडा भी तय किया जा सकता है. इसके अलावा सभी दलों की आपसी सहमति से गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी मुहर लग सकती है.

अगर आज होने वाली बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की की बात करें पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी बुधवार को ही मुंबई पहुंच गईं थी. उनके अलाव बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहले से ही मुंबई में मौजूद हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन भी मुंबई बैठक में शामिल होने के लिए चेन्नई से रवाना हो चुके हैं. शाम तक सपा प्रमुख अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचेंगे.

Related Articles

Back to top button