
लखनऊ- आम आदमी पार्टी यूपी नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी. आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने इसको लेकर अहम जानकारियां मीडिया से साक्षा की हैं. संजय सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आरक्षण को लेकर जो सवाल उठाए, उसके बाद अब रिपोर्ट सरकार के सामने रखी गई है. ये उम्मीद जताई जा रही है प्रदेश में शीघ्र नगर निकाय चुनाव होंगे. आप के कार्यकर्ताओं ने जो संघर्ष किया उसके आधार पर पार्टी का तेजी से विस्तार हो रहा है. 763 नगर निकाय में से 633 नगर निकाय के प्रभारी आम आदमी पार्टी आज घोषित कर रही है. इसमें नगर पालिका में 134 प्रभारी हैं.
संजय सिंह ने कहा कि आप बड़ी ही मजबूती से निकाय चुनाव लडे़गी. ये जनता से अपील है कि झाड़ू वालों को मौका दीजिए. हम यूपी में दिल्ली मॉडल लाएंगे. आप का प्रत्याशी जहां जीतेंगे वहां हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ होगा. ये आम आदमी पार्टी आज घोषणा करती है. इस दौरान संसाद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार- संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है. पीएम से सवाल है कि आप आए दिन विपक्ष पर कार्रवाई कर रहे हैं. बड़ी संख्या में विपक्षी के लोगों पर FIR दर्जकर रहे हैं. बंगाल में, बिहार में आरजेडी पर, उड़ीसा में, यूपी में बीएसपी पर 5 FIR, सपा पर 4 FIR, केरल में FIR. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो विपक्षी पार्टियां है उन सभी पर आप FIR कर उन्हें जेल में डाल रहे हैं. गुजरात से पीएम और अमित शाह हैं यही से अडानी आते हैं, इन लोगों ने घोटाले किए. लेकिन गुजरात के इन अपने साथियों पर कोई एक्शन नहीं लेते.
तालिबान को मुफ्त में अनाज दे रही सरकार- संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर तीन हजार की हेरोइन पकड़ी गई जिसकी कीमत 20 हजार करोड़ थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ये तालिबान से आई जो पूरी दुनिया में आतंकवाद फैलाता है. पीएम उसे गेहूं भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पर आरएसएस, बीजेपी क्यों चुप है? संजय सिंह ने कहा कि मोदीजी का नारा है तुम मुझे ड्रग दो मैं तुम्हे मुफ्त गेहूं दूंगा! भारत के बजट से आज तालिबान खुश है क्योंकि उन्हें मुफ्त गेहूं दिया जाता है.
कल से शुरू हो रहे सदन में मैं ये सवाल उठाऊंगा. ओसामा बिनलादेन के चेले से आखिर क्या करीबी है. उन्होंने कहा कि सरकार तालिबान पर इतनी मेहरबान क्यों है? इसका जवाब दे. कभी आटा, तो कभी बजट में तालिबान को सैकड़ों रुपये दिए जा रहा हैं मोदी सरकार द्वारा.
मैं हर कार्रवाई के लिए तैयार हूं- संजय सिंह
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के सारे नेताओं का एनकाउंटर करा दो ये मैं कहता हूं. मोदीजी महज तीन घंटे सोते हैं हर वक्त सिर्फ ये सोचते हैं कि विपक्ष को कैसे नुकसान पहुंचे. किसके ऊपर ईडी, सीबीआई छोड़नी है ये सोचते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं सभी विपक्षी नेताओं का एनकाउंटर कराकर शांति से सोइए. अडानी का घोटाला इसे मैं ससद में उठाऊंगा. मेरे ऊपर जो कार्रवाई करनी है सरकार करे. मैं घोटालों को उठाता रहूंगा.