दिल्ली- CM केजरीवाल के जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट शराब नीति से जुड़े CBI मामले में सुनवाई करेगा. ED मामले में पहले से ही अंतरिम जमानत केजरीवाल पर हैं.
बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दो याचिकाएं दायर की हैं. एक जमानत से इनकार को चुनौती देने वाली और दूसरी याचिका में उन्होंने सीबीआई द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. ईडी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी. ईडी केस में अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल ने 12 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.