SDM ज्योति मौर्या मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, सफाईकर्मी पति को दी थी धमकी

एसडीएम ज्योति मार्या और आलोक मार्य विवाद में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसडीएम ज्योति मार्या के कथित प्रेमी मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। मनीष दुबे को कथित तौर पर PCS प्रेमिका ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश रचने के आरोप में निलंबित किया गया है।

लखनऊ. एसडीएम ज्योति मार्या और आलोक मार्य विवाद में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसडीएम ज्योति मार्या के कथित प्रेमी मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। मनीष दुबे को कथित तौर पर PCS प्रेमिका ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश रचने के आरोप में निलंबित किया गया है। शासन से विभागीय कार्रवाई की संस्तुति मिलते ही डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड किया गया है। बता दें, मनीष दुबे डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य की जांच में दोषी पाए गए थे। डीजी होमगार्ड ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को शासन को भेज दी थी और साथ ही निलंबन और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की थी।

एसडीएम ज्योति मार्या के कथित प्रेमी महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्योति मौर्या मामले में मनीष दुबे का सस्पेंशन हुआ है। PCS प्रेमिका ज्योति मौर्या के सफाईकर्मी पति को को धमकी दी थी। वहीं मनीष दुबे पर महिला होमगार्ड ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अमरोहा तैनाती के दौरान महिला को परेशान किया था, गलत नियत के चलते दबाव बनाने का आरोप लगा था। सभी आरोपों की जांच के बाद मनीष दुबे सस्पेंड कर दिया गया है।

एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश होम गार्ड के डीजी विजय कुमार ने एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले पर कहा कि डीआईजी होम गार्ड प्रयागराज ने जांच के बाद भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। इनके आधार पर हमने मनीष दुबे को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। मनीष दुबे गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात थे। वहीं एसडीएम ज्योति मार्या से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने और सफाईकर्मी पति की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद उनका तबादला महोबा किया गया था। जांच में उन्हें विभाग की छवि खराब करने का भी जिम्मेदार पाया गया।

बता दें, एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाए लगाते हुए दोनों में अफेयर की बात कही थी। आलोक ने कहा था कि पत्नी पर शक होने पर ज्योति को मनीष के साथ होटल के कमरे में रंगेहाथ पकड़ा था। आलोक मौर्या का यह भी आरोप था कि ज्योति और मनीष ने उसे मारने की साजिश रची। आलोक ने विभाग के उच्च अधिकारियों को व्हाट्सएप चैट और कई कॉल रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में दी हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोरेंसिक जांच में ये साक्ष्य सही पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button