राम भरोसे रेवले स्टेशन की सुरक्षा, कई बार मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी

तीर्थ नगरी हरिद्वार के रेलवे स्टेशन सहित कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक को कई बार मिल चुके हैं

रिपोर्ट-आशीष धीमान

हरिद्वार: तीर्थ नगरी हरिद्वार के रेलवे स्टेशन सहित कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक को कई बार मिल चुके हैं बावजूद इसके ना तो रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी दिखाई देते हैं और ना ही यहां लगे सीसीटीवी कैमरे सही है। जीआरपी कि एसपी खुद इस बात को कबूलती हुई नजर आ रही है। रेलवे के अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन बावजूद इसके रेलवे अधिकारियों का इस और ध्यान नहीं जा रहा है।

आतंकियों के टॉप टारगेट पर रहने वाले हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। सुरक्षा की तीसरी आंख कहे जाने वाले 90 सीसीटीवी कैमरों में से एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की देश विदेश से पहुंच रहे यात्रियों के लिए सुरक्षा के कितने इंतजाम जीआरपी और आरपीएफ ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किए हुए हैं।

वहीं जीआरपी द्वारा रेलवे के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे। जीआरपी अधीक्षक अरुणा भारती का कहना है रेलवे स्टेशन पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब है। इस संबंध में रेलवे को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है। बहुत जल्द वह कैमरे भी ठीक हो जाएंगे। देश विदेश से धर्मनगरी हरिद्वार में भारी संख्या में यात्री पहुंचते हैं जिनकी सुरक्षा को लेकर हरिद्वार रेलवे जीआरपी आरपीएफ पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।

Related Articles

Back to top button