आसमान से देखिए अयोध्या का नजारा, सरयू तट पर हेलीकॉप्टर का उठाईये लुत्फ, सेवा हुई शुरू

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने न सिर्फ अयोध्या की तकदीर बल्कि तस्वीर भी बदल दी है। अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण के साथ-साथ पर्यटन के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने न सिर्फ अयोध्या की तकदीर बल्कि तस्वीर भी बदल दी है। अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण के साथ-साथ पर्यटन के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। रामनवमी पर अयोध्या को एक बड़ी सौगात मिली है। राम नवमी मनाने के लिए अयोध्या जाने वाले भक्त सरयू के तट पर हेलीकॉप्टर की सवारी का भी अब लुत्फ उठा सकते हैं।

जैसे-जैसे मंदिर आकार लेता दिख रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अयोध्या में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। हेलीकॉप्टर की यह सेवा अगले 15 दिनों के लिए रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए शुरू होगी। उसके बाद मांग और आपूर्ति के अनुसार सेवा को आगे जारी रखने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर को आप आसमान से भी देख सकेंगे। इस हेलिकॉप्टर में एक बार में कुल 7 लोग सफर कर सकेंगे। एक बार की यात्रा 8 मिनट की होगी और इसके लिए प्रत्येक श्रद्धालु को 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा। दो साल से अधिक उम्र के बच्चों का भी टिकट लगेगा। एडीएम सिटी सलिल पटेलने बताया कि सरयू अतिथि गृह के निकट स्थित हेलीपैड स्थल निर्धारित किया गया है। श्रद्धालु/पर्यटक हवाई दर्शन के लिए सरयू अतिथि गृह काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। हवाई दर्शन से संबंधित जानकारी निम्न नंबर-9412526465 व 7011410216 पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button